Godavari Express Train Derails : तेलंगाना में गोदावरी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, यात्री सुरक्षित 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बुधवार तड़के बीबीनगर के समीप गोदावरी एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गये। यह घटना तब हुई जब ट्रेन विशाखापत्तनम से हैदराबाद जा रही थी। इस बीच ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गये। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं। 

दक्षिण-मध्य रेलवे के पीआरओ ने बताया है कि तेलंगाना में बीबीनगर के पास बुधवार को विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। दक्षिण-मध्य रेलवे के मुताबिक, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बकौल रेलवे, पटरी से उतरे डिब्बों को ट्रेन से अलग कर यात्रियों को निकाला गया।

संबंधित समाचार