लखनऊ की सुंदरता के कायल हुए विदेशी मेहमान 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

मेहमानों ने मोबाइल व कैमरों में कैद की शहर व धरोहरों की तस्वीरें

अमृत विचार, लखनऊ । जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आये विदेशी मेहमान लखनऊ की सुंदरता के कायल हो गए। मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेंट्रम होटल में आयोजित फर्स्ट डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप की बैठक के बाद शहर का भ्रमण किया। मेहमानों को एलडीए द्वारा लगाए गए आकर्षक स्कल्पचर, म्यूरल्स, वॉल पेन्टिंग व लाइटों की जगमगाहट खूब भाई जिसे अपने कैमरे व मोबाइल पर तस्वीरें खींचे बिना नहीं रहे।

वहीं, भारत के जी-20 शेरपा व नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने जी-20 रोड (बंधा रोड) को शहर की सर्वश्रेष्ठ सड़कों में शुमार किया। बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने शेरपा को शहर में कराए गए विकास व सुंदरीकरण के विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। जिसकी उन्होंने सराहना की।

फूलों से सजी बसों से निकले मेहमान 

विदेशी मेहमान सेंट्रम होटल से फूलों से सजी बसों में सवार होकर शहीद पथ से जी-20 रोड (बंधा रोड) होते हुए हजरतगंज के रास्ते रेजीडेंसी और फिर इमामबाड़ा गए। इस दौरान बंधा रोड और शहीद पथ इंटरसेक्शन पर लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए जी-20 वर्टिकल वॉल लोगो देखा। मेहमानों ने इस मार्ग पर रंग-बिरंगे फूलों व हरे-भरे पौधों से किए गए आकर्षक हॉर्टीकल्चर वर्क, स्क्रैप मटीरियल से बनाई गईं नृत्य मुद्राओं की कलाकृतियों व रोटरी पर विकसित किये गये जी-20 के विशालकाय लोगो की सराहना की। 

पेन्टिंग के जरिये देश की सभ्यता व नृत्य कलाओं की झलक देखीं 

इसके बाद उन्होंने जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर-6 के पास स्थापित की गयी उदयीमान सूर्य के प्रतीकात्मक सात घोड़ों की मूर्तियों व उसके ठीक सामने भारतीय संस्कृति का दर्शन कराती सूर्य नमस्कार की आठ मुद्राएं देखीं और तस्वीरें खींची। आगे जाकर गेट नंबर-6 के अंडरपास के पास एलडीए द्वारा की गई प्लेस मेकिंग को निहारा। वहीं, अंडरपास से भागीदारी भवन होते हुए ताज होटल के रास्ते में मेहमानों ने दीवारों पर की गई पेन्टिंग के जरिये देश की सभ्यता व नृत्य कलाओं की झलक देखीं। समतामूलक चौक होते हुए पांच कालीदास मार्ग चौराहा और हजरतगंज के रास्ते रेजीडेंसी गए। इस रास्ते में ड्रैगन फ्लाई, सूर्य विद योगा, इक्का-तांगा की मनोहर कलाकृतियां देखी और दीवारों पर उकेरी गई लखनऊ की सुप्रसिद्ध चिकनकारी और ऐतिहासिक इमारतों की तस्वीरों से लखनऊ की संस्कृति व तहजीब की झलक पाई। शाम ढलते ही शहर की लाइटों से खूबसूरती और बढ़ गई।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : 2.62 करोड़ से संवरेगा राजकीय अलंकृत पार्क

संबंधित समाचार