लखनऊ : गेहूं को नहीं नुकसान, हल्की सिंचाई करें किसान
बदलते मौसम का नहीं पड़ेगा असर, बरतें सावधानी
अमृत विचार,लखनऊ। बदलते मौसम का फसलों पर असर नहीं पड़ेगा। लेकिन, ज्यादा नमी होने पर तेज हवाओं से पौधे गिर सकते हैं। इसलिए किसानों को गेहूं समेत अन्य फसलों में हल्की सिंचाई करनी होगी। यह सलाह दैनिक अमृत विचार के माध्यम से जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने किसानों को दी है।
जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने बताया कि अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ है। इससे पछुआ हवाएं चलने लगी हैं। जिसका फसलों पर असर नहीं पड़ेगा। लेकिन, ज्यादा नमी वाले खेतों में हवा पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसी स्थिति में किसान गेहूं, सब्जी व अन्य फसलों की हल्की सिंचाई करें वो भी जरूरत पड़ने पर। ज्यादा पानी से खेतों में नमी बनी रहेगी। गेहूं के पौधों में अभी दाने नहीं आए हैं। इसलिए नुकसान नहीं है।
तेज हवा के साथ बारिश होने पर ही पौधों को नुकसान होता है। क्योंकि, पानी जड़ों तक जाने से पौधे गिर जाते हैं। गेहूं की टाप ड्रेसिंग हो चुकी है। इसलिए लिए यूरिया न डालें। जिले में 90 हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल की गई है। जिसमें अब तक किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। अप्रैल में पैदावार भी अधिक होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : रायबरेली : मतांतरण मामले में चार गिरफ्तार, दस्तावेज और साहित्य बरामद
