हल्द्वानी: घोड़ासन गैंग के इनामी गुर्गे को पुलिस ने बरेली से दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल रोड पर मोबाइल शोरूम में करोड़ों की वारदात को अंजाम देने वाले घोड़ासन गैंग के एक और इनामी गुर्गे को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित था। 

बता दें कि बीते वर्ष घोड़ासन गैंग ने नैनीताल रोड स्थित जिला अधिकारी कैंप कार्यालय के पास एक मोबाइल शोरूम में वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात में गैंग ने करोड़ों के मोबाइल और लाखों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। इस मामले में पुलिस गैंग के कई गुर्गों को पहले ही सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है और उनसे हल्की बरामदगी भी हुई। मामले में जो फरार थे, पुलिस ने उन पर इनाम घोषित किया था। 

इन्हीं में से एक ढाई हजार के इनामी रोशन की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। जिसे भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल और कांस्टेबल संजीत राज ने बरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रोशन कुमार जसवाल उर्फ संतोष पुत्र पुनीत प्रसाद जसवाल उर्फ गौरी जसवाल निवासी वीरता चौक घोड़ासन पूर्वी चम्पारण बिहार का रहने वाला है।

संबंधित समाचार