अयोध्या: आरपार की लड़ाई के मूड में शिक्षक संघ, संगठन को प्रभावी बनाने के लिए बनाए गए तहसील प्रभारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। वेतन और शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों को लेकर अब उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ आरपार की लड़ाई के मूड में आ गया है। संघ ने संगठन को और अधिक सक्रिय और मजबूत करने के लिए जिले की सभी तहसीलों में पहली बार प्रभारी नियुक्ति किए हैं।

इससे पहले केवल ब्लाक स्तर पर ही कमेटी थी। जिलाध्यक्ष व प्रान्तीय आडीटर नीलमणि त्रिपाठी व मंत्री डॉ. चक्रवर्ती सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि अब संगठन का विस्तार तहसील स्तर पर भी शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि तहसील प्रभारी अपनी-अपनी तहसीलों में संघ का सम्पूर्ण कामकाज देखेंगे और मॉनिटरिंग सदर तहसील का प्रभारी ओंम प्रकाश यादव, मिल्कीपुर का संतोष कुमार द्विवेदी, रुदौली का अमरेन्द्र सिंह, सोहावल का पप्पू कुमार और बीकापुर का संतोष कुमार वर्मा को प्रभारी बनाया गया है। पदाधिकारियों ने बताया कि इस संबध में प्रान्तीय नेतृत्व और जिला प्रशासन समेत बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अराजक तत्वों ने ढहाई प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल

संबंधित समाचार