Gulf Food Expo-2023 से UP के निर्यात को मिलेगी ''रफ्तार'', 120 देश करेंगे प्रतिभाग

Gulf Food Expo-2023 से UP के निर्यात को मिलेगी ''रफ्तार'', 120 देश करेंगे प्रतिभाग

लखनऊ, अमृत विचार। दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 20 से 24 फरवरी तक होने वाले ''गल्फ फूड एक्सपो -2023'' से उत्तर प्रदेश के निर्यात को रफ्तार मिलेगी। इस प्रदर्शनी में 120 देशों के साथ उत्तर प्रदेश का भी स्टॉल लगेगा। जिसमें प्रदेश के फल, सब्जी व पैक्ड खाद्य उत्पादों काे प्रस्तुत किया जाएगा।

इस दौरान निर्यातक देशों के कारोबारियों से अनुबंध कर निर्यात के लिए आर्डर लिए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने पूरे कार्यक्रम की तैयारी कर ली है। जो पांच अधिकारी व पांच निर्यातकों को भेजेगी। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के निदेशक डॉ. आरके तोमर ने बताया कि यह कार्यक्रम तय हुआ है। 

पहली बार जाएंगे पैक्ड खाद्य पदार्थ: प्रदेश से खाड़ी देशों में आम व सब्जियों का निर्यात होता है। प्रदर्शनी के अलावा क्रेता-विक्रेता सम्मेलन कर अन्य देशों में भी बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा समझौता होने पर पैक्ड खाद्य पदार्थ जैसे शहद, हल्दी, मिर्च, काला नमक, काला गेहूं, बासमती चावल, दाल, मस्टर्ड ऑयल, काजू, बादाम आदि निर्यात किया जाएगा। इन खाद्य पर मुख्य फोकस रहेगा।

मैंगो पैक हाउस के जीएम करेंगे नेतृत्व: इस कारोबारी आयोजन में प्रदेश से मंत्री से अधिकारी जाएंगे। इससे पहले विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त योगेश कुमार, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक डॉ. आरके तोमर, खाद्य प्रसंस्करण के संयुक्त निदेशक प्रवीण कुमार के नाम चयनित हो चुके हैं। जो इस संबंध में बैठक कर चुके हैं। पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व मैंगो पैक हाउस रहमान खेड़ा, लखनऊ के जीएम व निर्यातक कैप्टन अकरम बेग करेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश से निर्यात बढ़ाने के लिए सरकार ने इस कार्यक्रम पर जोर दिया है।

ये निर्यातक जाएंगे दुबई एक्सपो
1- कैप्टन अकरम बेग, आम व सब्जी निर्यातक लखनऊ
2- नदीम सिद्दीकी, आम निर्यातक, अमरोहा
3- राजीव श्रीवास्तव, आम निर्यातक लखनऊ
4- नमित सिंह, शहद निर्यातक, बाराबंकी

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने बुलाई कैबिनेट बैठक, एक दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है मुहर