लखनऊ : आज हाईस्कूल के छात्रों के लिए शुरू होगी विज्ञान चेतना हेल्पलाइन
दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षार्थी पा सकेंगे समाधान
अमृत विचार, लखनऊ । यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के बाद अब हाईस्कूल के छात्रों के लिए विज्ञान चेतना हेल्पलाइन की शुरुआत 14 फरवरी को होगी। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9415664679 जारी किया गया है। हेल्पलाइन का निर्देशन मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार करेंगे। जेडी माध्यमिक सुरेन्द्र तिवारी के कार्यालय में स्थापित इस हेल्पलाइन पर लखनऊ मंडल के सभी जिलों के हाईस्कूल के परीक्षार्थियों के सवालों के जवाब दिए जाएंगे। हेल्पलाइन पर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान,जीव विज्ञान, गणित,हिन्दी,अंग्रेजी के विषय विशेषज्ञ छात्रों का समाधान करेंगे।
ये विषय विशेषज्ञ करेंगे समाधान
- गणित के लिए पवन कुमार तिवारी
- भौतिक विज्ञान के लिए केके त्रिपाठी
- रसायन विज्ञान के लिए मोहित सिंह
- जीव विज्ञान के लिए अखिलेश भार्गव
- अंग्रेजी विषय के लिए डॉ वसुन्धरा सक्सेना
- सामाजिक विज्ञान के लिए बाल कृष्ण मिश्र
वर्जन
हेल्पलाइन टीम हाईस्कूल के मुख्य विषयों के कम समय मे विषयगत तैयारी करते करते हुए अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सभी जरूरी टिप्स देगी, इसके साथ ही परीक्षार्थियों के हर सवाल का जवाब भी दिया जाएगा।
- डॉ. दिनेश कुमार, मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मंडलीय
