गोंडा : तहसील में मवेशी बंद कर प्रदर्शन करने वाले किसानों पर केस दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

तरबगंज तहसील में दौ सौ गोवंशों को बंद कर किया था हंगामा

अमृत विचार,गोंडा।‌ तरबगंज तहसील में छुट्टा मवेशियों को बंद कर धरना प्रदर्शन करने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य नान बच्चा पांडेय समेत 30 अज्ञात किसानों के खिलाफ प्रशासन ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। 

सोमवार को छुट्टा गोवंशों से परेशान किसानों ने सैकड़ों गोवंशों को तहसील परिसर में बंद कर दिया था और तहसील गेट पर ताला लगा दिया था।‌ इस समस्या के निराकरण की मांग को लेकर किसान तहसील गेट पर ही धरने पर बैठ गए थे। इस घटनाक्रम से पूरे दिन तहसील में गहमागहमी रही और तहसील का कामकाज प्रभावित रहा।

शाम को एसडीएम व सीओ ने किसानों से वार्ता कर उन्हे इस समस्या के समाधान का भरोसा देकर धरना खत्म कराया था। लेकिन जैसे ही किसानों का धरना खत्म हुआ और वह तहसील से हटे तत्काल तहसील प्रशासन ने इस विरोध प्रदर्शन में शामिल किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दे दी।

तरबगंज तहसील के नायब नाजिर अजय कुमार ने थाने में दी गयी तहरीर मे कहा कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य नान बच्चा पांडेय के नेतृत्व में किसानों ने करीब दो सौ छुट्टा गोवंशों को तहसील परिसर में लाकर कैद कर दिया और पूरे दिन उन्हे भूखा प्यासा रखा। इस धरना प्रदर्शन से तहसील का कामकाज प्रभावित हुआ और वादकारियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

पुलिस ने अजय कुमार की तहरीर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य नान बच्चा पांडेय समेत 30 अज्ञात किसानों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने,बेजुबान गोवंशों को भूखा प्यासा रखकर क्रूरता करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि तहसील के नायब नाजिर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : बिजली दरों में 12 पैसे वृद्धि का प्रस्ताव खारिज

संबंधित समाचार