पुष्पा फिल्म से चुराया आइडिया और करने लगे चंदन की तस्करी, रीवा से कानपुर और कन्नौज ले जाकर बेचते, ऐसे पकड़े गए

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर पुलिस ने चंदन की तस्करी करने वाले दो तस्करों को किया गिरफ्तार।

कानपुर में क्राइम ब्रांच और महाराजपुर पुलिस ने चंदन की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। चंदन की कीमत 50 लाख रुपये बतायी जा रही है।

कानपुर, अमृत विचार। पुष्पा का नाम सुनकर फ्लावर समझा क्या..फायर है अपन। फिल्म पुष्पा की ये बेहद चर्चित डॉयलॉग को असल जिंदगी में चंदन तस्करों ने अपना रखा था। सोशल साइट पर टाइम लाइन लगाए एक तस्कर रीवा फॉरेस्ट अफसरों की रडार पर आया तो सफेद चंदन तस्करी का खुलासा हो गया। क्राइम ब्रांच और महाराजपुर की संयुक्त टीम ने मुखबिर सूचना पर 50 लाख रुपये कीमत के चंदन संग दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी लक्जरी कार से चंदन की तस्करी कर रहे थे।

डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता कर बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश के रीवा से कानपुर होकर चंदन की लकड़ी की तस्करी की जा रही है। तस्कर पुष्पा फिल्म से आइडिया चुराकर गैंग तैयार किए हैं और लकडियों को टुकड़े करके होंडा सिटी कार से ले जाए जाते हैं। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने इस पर काम शुरू किया तो सोमवार को महाराजपुर थाने की फोर्स संग तस्करों हाईवे पर घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की।

बताए गए नंबर की गाड़ी दिखते ही घेरकर तलाशी ली गई, तो चंदन की लकड़ी की छोटे-छोटे कई टुकड़े बरामद हुए। पकड़े गए तस्करों की पहचान जिला कन्नौज के शेखपुरा निवासी अनिल कुमार सिंह और बगिया फजल इमाम निवासी अमित कुमार जोशी के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम, उत्तर प्रदेश ट्रॉजिट ऑफ रिमांड एंड अदर फॉरेस्ट प्रोडयूसर रूल, एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

तस्करों को पकड़ने वाली टीम में महाराजपुर प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर, प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक मो आरिफ, राहुल कुमार, पवन कुमार तिवारी, अमित विक्रम त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल चन्दन कुमार गौड़, कांस्टेबल राहुल अग्रहरि, बनै सिंह, कृष्णवीर, रोहित कुमार, उपक्षेत्रीय वन अधिकारी अनिल प्रताप सिंह शामिल रहे।

फिल्म से मिली तस्करी करने की मदद   

पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि पुष्पा फिल्म में एक्टर दूध के टैंकर में लकड़ी लेकर जाता था। इसी आइडिया पर वे भी लकड़ी के छोटे-छोटे टुकड़े कार में रखकर तस्करी करने लगे थे। चंदन की लकड़ी रीवा से कानपुर और कन्नौज ले जाकर फुटकर में बेच देते थे।

आरोपियों ने सुनाए डॉयलॉग 

पुलिस पूछताछ में दोनों ने न सिर्फ पुष्पा फिल्म देखकर गैंग बनाने की बात कही। उस फिल्म में चंदन तस्कर पुष्पा का अभिनय करने वाले नायक अल्लू अर्जुन के डॉयलाग भी सुनाए। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने की ये बरामदगी

- 152.100 किलोग्राम लकड़ी (बड़े पीस)
- 163.600 किलोग्राम लकड़ी (छोटे पीस)
- 1 होंडा सिटी कार 
- लकड़ी काटने के लिए वसूला, रेती, बर्मा, बसुला
- 1270 रुपये नगद

संबंधित समाचार