रामपुर: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी से मिले नवेद
रामपुर। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने लाहौर में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी से मुलाकात की। सोमवार को नवेद मियां लाहौर में पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी से मिले उनके परिवार ने नवेद मियां का शानदार इस्तकबाल किया। दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई।
उन्होंने नवेद मियां से बेगम नूरबानो के स्वास्थ्य को लेकर अपनी फिक्र जाहिर की। नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि खुर्शीद महमूद कसूरी पाकिस्तान के बड़े नेता व नाइदर ए हॉक नॉर ए डव के लेखक हैं। कसूरी रामपुर शाही परिवार के रिश्तेदार हैं और पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के ममेरे भाई हैं।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: संघर्षपूर्ण मुकाबले में पूरनपुर की टीम ने जीता फाइनल
