Uttarakhand paper leak: बेरोजगार संघ ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी, बॉबी पवार को रिहा करने की उठाई मांग

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर माहौल गरम है। फिलहाल, सरकार की ओर से बीते रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा दी गई है। उधर, देहरादून के कचहरी स्थिति शहीद स्मारक पर एक बार फिर से पेपर लीक का मामला गरमाता नजर आ रहा है। 

पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे बेरोजगार संघ के युवकों के साथ सोमवार को कुछ उनके स्वजन व राजनीतिक दलों के लोग पहुंचे।

उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बॉबी पवार को तुरंत रिहा करने की मांग की है। वहीं, जिला सत्र न्यायालय गेट पर युवा धरने पर बैठे हुए हैं। पुलिस उन्हें भी अब तक नहीं हटा पाई है। 

संबंधित समाचार