Kiss Day 2023: अपने पार्टनर का इस खास चीज से कराएं मुंह मीठा, आपका किस डे बन जाएगा यादगार
इन दिनों वैलेंटाइन वीक चल रहा है। सभी कपल को इस वीक का बेसब्री से इंतजार रहता है। जो लोग भी रिलेशनशिप में होते हैं वो इस वीक को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वहीं आज कपल किस डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने किस डे को यादगार बनाना चाहते हैं तो आप अपने पार्टनर के लिए चॉकलेट केक बनाकर उनको अलग अंदाज में किस डे विश कर सकते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं घर पर बिना अंडे वाला चॉकलेट केक बनाने की रेसिपी। जिसे ट्राई करके आप पार्टनर को वैलेंटाइन डे का एडवांस सप्राइज दे सकते हैं।
एगलेस चॉकलेट केक बनाने की सामग्री
एगलेस चॉकलेट केक बनाने के लिए 1/3 कप कोको पाउडर, 1/3 कप गर्म पानी, 1/3 कप वेजिटेबल ऑयल, ½ कप दही, ½ कप बेकिंग पाउडर, ¼ कप बेकिंग सोडा, ¾ कप मैदा, ¾ कप कैस्टर शुगर और 1 चम्मच कॉफी पाउडर ले लें।
एगलेस चॉकलेट केक बनाने की विधि
बता दें घर पर एगलेस चॉकलेट केक बनाने की रेसिपी काफी ईजी होती है। एगलेस चॉकलेट केक बनाने के लिए सबसे पहले बाउल में गर्म पानी ले लें। अब इसमें कोको पाउडर और कॉफी पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और चिकना पेस्ट बनने तक इस मिक्सचर को चम्मच की मदद से फेंटते रहें। अब इस मिक्सचर में चीनी, दही और वेजिटेबल ऑयल डालकर फिर से कुछ देर तक फेंटें।
अगर आप चाहें तो केक के बैटर में घी या बटर भी एड कर सकते हैं। कुछ देर तक फेंटने के बाद इसमें बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और मैदा मिक्स करके एक बार फिर से फेंटें। अब इसको छह मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दें। बस आपका टेस्टी, स्पंजी केक तैयार है। केक पर चॉकलेट लगाकर आप इसे मनपसंद तरीके से डेकोरेट करके आज के दिन पार्टनर का मुंह मीठा कराकर अपने किस डे को खास बना सकते हैं।
