बहराइच: गन्ने के खेत में लगी आग, तीन मकान भी जले, एक मवेशी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

संवाददाता, बहराइच। जिले के बंभौरी गांव में किसानों के गन्ने के खेत में रविवार को आग लग गई। आग की लपटों ने तीन ग्रामीणों के मकान को भी आगोश में ले लिया। तीन मकान जल गए। एक मवेशी की भी जलकर मौत हुई है। हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम बंभौरी गांव निवासी राजकुमार सिंह के गन्ने के खेत में रविवार को अचानक आग लग गई।

फसल जलने लगी। चल रही तेज पछुआ हवा से पड़ोसी उदय प्रताप सिंह, बड़कऊ समेत चार ग्रामीणों के खेत में आग फैल गई। किसानों की 20 बीघा गन्ने की फसल जल गई। खेत में लगी आग के चलते गांव निवासी ननकऊ, अनिल और एक महिला का फूस का मकान भी जल गया। 

cats42

अग्निकांड में ननकऊ के भैंस की जलकर मौत हो गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम ने एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना तहसील को दी गई। 

राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने गांव पहुंचकर क्षति का आंकलन किया है। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि जल्द ही सभी को राहत सहायता प्रदान की जायेगी। उधर आग लगने से तीन परिवार के लोग खुले आसमान तले रहने को विवश हैं।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बारहसिंघा को कुत्तों ने किया लहूलुहान, ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा

संबंधित समाचार