परिश्रम और लगन से लक्ष्य को प्राप्त करना आसान :पटेल
पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। विकासखंड क्षेत्र के गायत्री सर्वोदय विद्यालय कछौली में पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पूरा तृतीय देवता प्रसाद पटेल व प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार पांडे ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि परिश्रम और लगन से ही किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें जिससे एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके। प्रबंधक धर्मेंद्र पांडेय ने कहा की क्षेत्र के बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने का सपना था जिसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रधानाध्यापक भूपेंद्र कुमार पांडेय बताया कि उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले 150 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान उदय चंद्र यादव, प्रमोद मौर्या, मंसाराम निषाद, राजेंद्र यादव, रामजी यादव सहित छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -रायबरेली: सफाई में प्रति माह खर्च हो रहे 45 लाख 36 हजार, फिर भी गांव-गांव फैली है गंदगी
