Joshimath Sinking: जोशीमठ प्रभावितों के 6 महीने के पानी व बिजली बिल माफ, धामी सरकार का ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

जोशीमठ, अमृत विचार। जोशीमठ में ज़मीन धंसने से प्रभावित परिवारों के बिजली व पानी के बिल राज्य सरकार ने माफ कर दिए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, नवंबर 2022 से अगले छह महीनों के लिए प्रभावित लोगों के बिल माफ किए जाएंगे। चमोली के डीएम हिमांशु खुराना के मुताबिक, जोशीमठ में अब तक 868 भवनों में दरारें आई हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सीएम कार्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं, एक रिपोर्ट की मानें तो उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ नगर में भू-धंसाव शुरू हुए करीब एक महीने का वक्त बीच चुका लेकिन अभी भी जोशीमठ में भू-धंसाव से आई दरारें बढ़ने लगी हैं।

जोशीमठ आपदा पीड़ितों के बिजली और पानी के बिल माफ करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें पिछली कैबिनेट बैठक में जोशीमठ के मुद्दे पर यह फैसला लिया गया था कि आपदा पीड़ितों के 6 महीने के बिजली और पानी के बिल माफ किए जाएंगे जिस पर शनिवार को शासन ने बकायदा आदेश जारी कर दिए हैं।

सरकार के फैसले को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने भी स्वागत किया है। कांग्रेस का कहना है कि आपदा पीड़ितों के के लिए किया गया फैसला स्वागत योग्य है। हालांकि, कांग्रेस का यह भी कहना है कि कांग्रेस के डेलिगेशन नहीं सबसे पहले यह मांग की थी कि आपदा पीड़ितों के बिजली पानी के बिल माफ किए जाएं। साथ ही कांग्रेस का कहना है कि बैंकों के लोन को भी माफ किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Governors Appointment: महाराष्ट्र-बिहार समेत 13 राज्यों में राज्यपाल और उप-राज्यपाल बदले, यहां देखें लिस्ट

वहीं, भाजपा का कहना है कि राज्य सरकार जोशीमठ आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है। आपदा पीड़ितों की हरसंभव मदद सरकार कर रही है। खुद मुख्यमंत्री जोशीमठ में रहकर लोगों के बीच में पहुंचे थे. जोशीमठ के लोगों के विस्थापन के लिए भी सरकार काम कर रही है। 

संबंधित समाचार