हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 10 मार्च

हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 10 मार्च

नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, हज यात्रा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है जो 10 मार्च तक चलेगी। हज कमिटी ऑफ इंडिया ने आवेदन प्रकिया 10 फरवरी से शुरू कर दी है व इच्छुक hajcommittee.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। नई हज नीति के तहत पहली बार आवेदन फॉर्म को निशुल्क किया गया है।

बता दें, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने छह फरवरी को नई हज नीति की घोषणा की थी, जिसके तहत हज यात्रा के लिए आवेदन पत्र मुफ्त में उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही हज यात्रा के लिए पैकेज की राशि 50,000 रुपये कम की गई है। नई हज नीति को साझा करते हुए मंत्रालय ने कहा कि महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगजन और बुजुर्गों के लिए यात्रा के दौरान विशेष व्यवस्था की गई है। 

हर साल ईद उल अजहा त्योहार के मौके पर दुनियाभर के मुस्लिम हज के लिए सऊदी अरब के मक्का शहर जाते हैं, जो मुसलमानों का पवित्र स्थान है। हज शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम सभी वयस्क मुसलमानों के लिए एक अनिवार्य धार्मिक कर्तव्य है।  सऊदी अरब ने जनवरी में घोषणा की थी कि इस साल हज के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या की कोई सीमा नहीं होगी।

ये भी पढ़ें : UP के इस जिले में है कुतिया मंदिर, भक्तों की पूरी होती है हर मनोकामना, सच्चाई जान हो जाएंगे हैरान

ताजा समाचार

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद, जानें खासियत
कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत