लखनऊ : मैडम इंग्लिश याद करते हैं, भूल जाते हैं

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

विज्ञान चेतना हेल्पलाइन पर इंटर के छात्रों ने पूछे अजीबो गरीब सवाल

अमृत विचार, लखनऊ । मैडम इंग्लिश याद करते हैं, भूल जाते हैं,मन नहीं लगता टेंशन होती है क्या करें ? परीक्षा का समय कम है परीक्षा की तैयारियां कैसें करें। डेरिवेशन कैसे लिखें,आंकिक प्रश्न कैसे हल करें,प्रकाश वाले चेप्टर से कितने अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं ऐसे तमाम अजीबों गरीब सवालों के बीच शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा इंटरमीडिएट छात्रों के लिए विज्ञान चेतना हेल्पलाइन की शुरूआत हो गई।

जेडी माध्यमिक सुरेन्द्र तिवारी के कार्यालय में स्थापित हेल्पलाइन का निर्देशन मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने किया। बड़ी बात ये रही लखनऊ मंडल के लिए स्थापित इस हेल्पलाइन पर आगरा,मथुरा चित्रकूट सहारनपुर,मिर्जापुर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर,जौनपुर,गाजीपुर,आजमगढ़, बलिया,लखनऊ, भदोही,प्रयागराज,सीतापुर उन्नाव,औरैया, कानपुर,सोनभद्र, पलिया लखीमपुर खीरी सीतापुर,रायबरेली,मऊ से सैकड़ों छात्रों ने परीक्षा से जुड़े सवालों को हल किया।

हाईस्कूल के लिए जल्द शुरू होगी हेल्पलाइन

डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि विज्ञान चेतना हेल्पलाइन की टीम अब हाईस्कूल के छात्र छात्राओं के लिए बहुत जल्द अपने तिथि, समय व एक्सपर्ट्स की घोषणा करेगी। इसमें हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को भी उनके मुख्य विषय विज्ञान,गणित, हिंदी, इंग्लिश, सामाजिक विज्ञान का कम समय मे अच्छी तैयारी की टिप्स दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : बांदा : फ्राड गैंग ने जल शक्ति राज्यमंत्री के छुड़ाए पसीने

संबंधित समाचार