लखनऊ : धोनी आउट...हरभजन बाउंड्रीपार
नाम बड़े और दर्शन छोटे वाला हाल है शहर में इंटरनेशनल क्रिकेटरों की अकादमियों का
अमृत विचार,लखनऊ। राजधानी में क्रिकेट के बढ़ते फीवर को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने यहां पर अपनी अकादमियां शुरू की। इन दिग्गज खिलाड़ियों की अकादमियों में प्रशिक्षण लेने के लिए यहां के युवाओं में होड़ भले ही मची हो, लेकिन यहां से एक भी खिलाड़ी रणजी क्रिकेट तक का सफर नहीं तय कर सका। भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर भी इन अकादमियों के उद्घाटन अवसर पर राजधानी पहुंचे और यहां क्रिकेट की प्रतिभाओं को तराशने का सपना दिखाया। लेकिन अकादमी शुरू हो जाने के बाद दिग्गज क्रिकेटरों ने दोबारा इनकी सुध नहीं ली। आलम यह है कि दो दिग्गज क्रिकेटरों की अकादमियां बंद हो चुकी हैं।
राजधानी में क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों के अनुसार सबसे पहली अकादमी यहां पर कानपुर रोड पर भारतीय टीम के टर्बनेटर रहे हरजभनज सिंह ने शुरू की। इस अकादमी की जानकारी देने राजधानी आये हरभजन सिंह ने यहां पर भारतीय टीम के लिए गेंदबाज तैयार करने की बात कही। कानपुर रोड स्थित एक निजी कालोनी में जमीन पर अकादमी शुरू हुई। अकादमी में दाखिला लेने वालों से मोटी फीस ली गई। तमाम मासूम क्रिकेटर से हरभजन से प्रशिक्षण लेने अकादमी भी पहुंच गए। इसके लिए लंबा इंतजार भी किया। लेकिन हरभजन सिंह दोबारा नहीं आये और आज अकादमी भी बंद हो चुकी है।
इसी तरह से आगरा एक्सप्रेस वे के पास एक हाई-फाई कॉलेज में अकादमी की शुरुआत करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे। स्कूल में उनसे मिलने के लिए बच्चे बेचैन हो गए। एक बच्चा भीड़ को चीरते हुए मंच पर पहुंच गया और उनके पैर छुए तो उन्होंने उसे सीने से लगा लिया। स्कूल में शुरू हुई इस अकादमी में दाखिला लेने वालों की भीड़ लग गई। तकरीबन एक वर्ष पूर्व यह अकादमी भी बंद हो गई। क्रिकेट से जुड़े दिग्गजों के अनुसार क्रिकेटर तो उन लोगों से अपने करार की फीस ले लेता है, जो अकादमी का संचालन करते हैं। उनका कोई नुकसान नहीं होता है।
राजधानी में अभी दो दिग्गज क्रिकेटरों के नाम से अकादमी चल रही है। इनके एक आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी तो दूसरी पठान क्रिकेट अकादमी। इन अकादमियों में प्रशिक्षण के लिए लोग शहर के बाहर से भी यहां आ रहे हैं। किराये पर कमरे लेकर लोग इन अकादमियों में मोटी फीस देकर प्रशिक्षण ले रहे हैं। यूसुफ पठान और इरफान पठान की अकादमी सीतापुर रोड के निकट एक मैदान में चल रही है तो आशीष नेहरा की अकादमी भी इसी इलाके में चल रही है।
कोट
क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यहां पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शुरुआत की है। इन जगहों पर खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। आज नहीं तो कल यहां से प्रतिभायें निकलेंगी। जिन दिग्गज खिलाड़ियों के नाम पर अकादमी चल रही है, उन्हें अपनी अकादमी में प्रशिक्षण के लिए समय निकाल कर आना चाहिए। इन जगहों पर फीस भी कम होनी चाहिए।
केएम खान
सचिव, क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ
कोट
जिन खिलाड़ियों के नाम पर अकादमी खुली है, उन्हें अपनी अकादमी में महीने में एक बार तो बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए आना चाहिए। इससे उनका मनोबल बढ़ेगा। बच्चों में सीखने की ललक पैदा होगी। लेकिन उद्घाटन के बाद दिग्गज क्रिकेटर कभी नहीं लौटे।
हैदर रजा
संयुक्त सचिव
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ
यह भी पढ़ें : लखनऊ : खराब सड़क पर फिसली स्कूटी से गिरी महिला,कार ने कुचला
