मथुरा: बलिदान दिवस पर पं. दीनदयाल उपाध्याय को किया याद

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मथुरा, अमृत विचार। एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय के 55वें बलिदान दिवस पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव के तत्वावधान में फरह में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम का समापन शनिवार को श्रद्धांजलि सभा के साथ हुआ। इसके साथ ही तीन दिनों तक हुए खेलकूद के विजेताओं का भी सम्मानित किया गया।

ये भी पढे़ं- मथुरा: भजन कीर्तन के साथ नृत्य कर महिलाओं का विरोध, गांव के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 

श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष स्वामी रामदेवानंद महाराज, श्रीमती संतोष यादव, अशोक कुमार टैंटीवाल, डॉ. कमल कौशिक, नरेंद्र पाठक, रीना सिंह के दीप जलाकर की। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य वक्ता एवरेस्ट विजेता श्रीमती संतोष यादव ने पंडित जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति के निकट रहना होगा तभी आरोग्य प्राप्त होगा। उमा पीठाधीश्वर स्वामी रामदेवानन्द महाराज ने भारतीय संस्कृति के संरक्षण, पोषण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जब सनातन विचार मजबूत हो रहा है तब भारत पुनः विश्व गुरु बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है । आज हम सब की प्राथमिकता भारतीय संस्कृति के आदर्श और मूल्य होने चाहिए ।

कार्यक्रम में मथुरा जनपद को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में सम्मान दिलाने वाले खिलाड़ी सीमा शर्मा, आयुषी शर्मा (स्पेशल ओलिंपिक), गुंजन दीक्षित (कराटे), अर्चना चौहान, नीलम चौहान (कुश्ती) संतोष पाठक (बॉक्सिंग) को सम्मानित किया गया। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में सृष्टि सारस्वत प्रथम, काजल ठाकुर व मीनाक्षी तरकर द्वितीय रही। खो-खो प्रतियोगिता में नगला छत्ती की टीम प्रथम, हेमलता रुनकता टीम द्वितीय, रस्साकशी में मोहिनी टीम प्रथम, इंदु सिंह जादौन टीम द्वितीय, 100 मीटर की दौड़ में मीना प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, सीमा तृतीय, माला बनाओ रेस में रेखा वर्मा प्रथम, मंजू द्वितीय, नव सैनी तृतीय, मटका रेस में मंजू प्रथम, मंजू द्वितीय, रजनी तृतीय रही। सभी को सम्मानित किया गया।

इस दौरान चौ. तेजवीर सिंह, ठाकुर कारिंदा सिंह,  रविकांत गर्ग,  डॉ. डी. पी. गोयल, नितिन बहल, नितिन अग्रवाल, पंडित राजेश पचौरी, भीकम चंद दुवे, सुरेश चंद शर्मा, हरिशंकर पाठक, हरेंद्र सारस्वत, रश्मि सिंह,  कमलेश चौहान अंजना शर्मा , शिखा रावत ठाकुर हेमराज सिंह,  कुलदीप सिंह, गया प्रसाद मौर्य आदि मौजूद रहे ।

ये भी पढे़ं- मथुरा: हाथी के दांत साबित हो रहे हेल्थ वेलनेस सेंटर, नगरीय क्षेत्र में भी खुलने हैं 12 Center

 

संबंधित समाचार