Bangladesh ने आपातकालीन राहत सामग्री के साथ विशेष सहायता दल सीरिया भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ढाका। बंगलादेश सरकार ने सीरिया के भूकंप प्रभावित लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए, बंगबंधु हवाई अड्डा, ढाका से विशेष उड़ान संख्या सी-1: 30 बजे को शुक्रवार रात स्थानीय समयानुसार 10:30 बजे सीरिया की राजधानी दमिश्क के लिए रवाना किया। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने छह फरवरी को तुर्की और सीरिया में आये घातक भूकंप को ध्यान में रखते हुए, सीरिया में राहत सामग्रियों के साथ एक विशेष विमान भेजने का निर्देश दिया था।

 विनाशकारी भूकंप से मकानों और भवनों के ढहने से मृतकों की संख्या 20 हजार से ज्यादा हो गई है और हजारों लोग घायल हुए हैं। विशेष उड़ान के माध्यम से बंगलादेश वायु सेना के 17 सदस्यों का बचाव दल और राहत सामग्री और आवश्यक दवाओं को भेजा गया। मानवीय सहायता में 11 टन राहत सामग्री, जिसमें सूखे केक (1,110 किलोग्राम), बिस्कुट (556 किलोग्राम), दवा (930 किलोग्राम), कंबल (1,380 किलोग्राम), टेंट (4,423 किलोग्राम) और शीतकालीन कपड़े और स्वेटर (1,390 किलोग्राम) शामिल हैं। 

सीरिया के स्थानीय प्राधिकरण को राहत सामग्री सौंपने के बाद वह विशेष विमान 13 फरवरी 2023 को ढाका लौट जाएगा। इससे पहले आठ फरवरी 2023 को, बंगलादेशी वायु सेना ने इसी तरह का एक विशेष विमान राहत सामग्री, दो चिकित्सा टीमों और कुल 61 सदस्यों के एक बचाव दल के साथ तुर्की भेजा था। वह टीम, राहत कार्यों को करने के अलावा, तुर्की की राष्ट्रीय बचाव गतिविधियों में भी अपना योगदान दे रही है। 

बंगलादेश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने सीरिया के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और सीरिया के पीड़ित लोगों के नाम अलग-अलग शोक संदेश जारी किये हैं। बंगलादेश सरकार ने अपने शोक संदेशों में भूकंप पीड़ितों और घायलों के को लेकर गहरा दुख और सहानुभूति व्यक्त किया। इस कठिन समय में सीरिया के साथ पूरी एकजुटता दिखाने की बात की गई। इसी तरह का शोक संदेश तुर्की सरकार और पीड़ित लोगों के लिए भी जारी किया गया।

ये भी पढ़ें:- Anti Covid Vaccine: क्यों ब्रिटेन को बूस्टर खुराक बंद करने के निर्णय पर पुनर्विचार करने की जरूरत है?

संबंधित समाचार