अयोध्या: जिला विकास अधिकारी ने लगाया ग्राम चौपाल, योजनाओं में मिली खामियां, जिम्मेदारों को फटकार

अयोध्या: जिला विकास अधिकारी ने लगाया ग्राम चौपाल,  योजनाओं में मिली खामियां, जिम्मेदारों को फटकार

बीकापुर, अयोध्या। ब्लॉक बीकापुर के ग्राम पंचायत बोदहरी में जिला विकास अधिकारी उपेंद्र प्रसाद पाल के नेतृत्व में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें विकास योजनाओं में खामियां पाए जाने पर जिला विकास अधिकारी ने जिम्मेदारों को फटकार लगाई। 

जिला विकास अधिकारी ने ग्राम सचिव को सभी अधूरे पड़े कार्य अविलंब पूर्ण करने, पंचायत भवन पर निर्धारित रोस्टर के अनुसार बैठ कर  शिकायतों का समय से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बच्चों को समय से पोषाहार न देने पर फटकार लगाई। 

जिला विकास अधिकारी उपेंद्र प्रसाद पाल ने प्राथमिक विद्यालय बोधहरी का निरीक्षण किया। उन्होंने अधूरे पड़े शौचालय को पूर्ण कराने के लिए सचिव को निर्देशित किया।मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों का भी सत्यापन  किया।ग्राम चौपाल में खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो युवकों की मौत