चित्रकूट : मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आपत्तिजनक चीजें बरामद
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी से मिलने पहुंची उनकी पत्नी निकहत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ यह भी जानकारी आई है कि निकहत के पास आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं। वहीं उसका फोन भी जब्त कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निकहत अंसारी अपने पति अब्बास असांरी से मिलने के लिए अवैध तरीके से चित्रकूट जिला जेल पहुंची थीं, इसकी जानकारी प्रशासन को हुई तो डीएम और एसपी ने जेल में छापा मारा। कहा जा रहा है कि जेल के गेट से अब्बास अंसारी की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। निकहत से पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद निकहत अंसारी को गुप्त जगह पर रखा गया है। पूरे मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं ह। पूरे मामले में डीजी जेल आनंद कुमार ने डीआईजी जेल प्रयागराज को मामले की जांच सौंप दी है।
यह भी पढ़ें:-बुंदेलखंड क्षेत्र में उद्योग लगाएं दी जाएगी हर संभव मदद: आयुक्त