हल्द्वानीः बरसाती नहर में मिला नवजात का शव, क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। वर्कशॉप लाइन स्थित बरसाती नहर में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकालकर मोर्चरी भिजवाया और जांच शुरू कर दी है। 

शुक्रवार दोपहर वर्कशॉप रोड पर एक ढाबा संचालक को नहर में कचरे के बीच फंसा शव दिखाई दिया। उसने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। एसआई मंजू ज्याला ने शव को नहर से बाहर निकलवाया। उन्होंने शव दो दिन के नवजात का होने की संभावना जताई। बताया कि शव कहां से बहकर यहां पहुंचा है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। शहर में दो दिनों में दो नवजातों के शव मिल चुके हैं।
 
इधर, पुलिस बीते दिन ट्रंचिंग ग्राउंड में नवजात का शव मिलने की जांच कर रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि आसपास के लोगों के अलावा अस्पतालों और मोहल्लों से जानकारी जुटाई जा रही है।

संबंधित समाचार