संभल: 5000 करोड़ रुपये का एमओयू मिला, जिले में तेजी से होगा विकास- डीएम
एमजीएम कॉलेज में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ में उद्यमियों एवं निवेशकों को किया सम्मानित
संभल, अमृत विचार। जनपद स्तरीय निवेश कुंभ में उद्यमियों एवं निवेशकों ने प्रदेश की प्रगति में जिले के योगदान को लेकर चर्चा की। छात्रों को बुलंद हौसले के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, ताकि प्रदेश की प्रगति में जनपद का बेहतर योगदान हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले से 5,000 करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू (समझौता ज्ञापन) जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुका है। वहीं सऊदी अरब से उद्योगपति ने संभल में 500 करोड़ के निवेश की घोषणा की है।
जिला प्रशासन, जिला उद्योग केंद्र एवं इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन चैप्टर संभल की ओर से एमजीएम कॉलेज में आयोजित जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आरंभ विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव और जिलाधिकारी मनीष बंसल ने किया। निर्यातक कमल कौशल वार्ष्णेय ने कहा कि जिसे में निवेश कुंभ का आयोजन खुशी की बात है। निवेशकों में जागरुकता आई है। जिससे जिले में कारोबार तरक्की करेंगा और विकास भी होगा।
उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि सऊदी अरब के उद्योगपति नदीम तरीन ने जिले में 500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। कारोबारी अरविंद अरोड़ा ने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता। छात्र छोटे काम से शुरुआत करते हुए आगे बढ़े। ऐसी सोच होनी चाहिए जिससे हमारी तरह बड़े मंच तक पहुंच जाए।
डीएम ने कहा कि छात्र ऐसे लक्ष्य को चुने, जिससे आगे चलकर इंवेस्टर्स समिट में लखनऊ या बड़े मंच पर जाकर संभल का नाम रोशन करें। प्रदेश की प्रगति की ओर बढ़ते हुए अच्छा विकल्प चुनने का काम किया जाए। खुला आसमान है और छात्र इसमें उड़ने के लिए तैयार हो जाए। एसपी चक्रेश मिश्र ने कहा कि छात्र अच्छा व्यवसाय और नौकरी करेंगे तो पुलिस की ओर से सुरक्षित वातावरण दिया जाएगा।
अनंत अग्रवाल ने भी प्रदेश और संभल की तरक्की को लेकर विचार रखे। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव ने छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ते हुए कार्य रहें। हौसला बुलंद होगा तो मंजिल मिलेगी और संभल का नाम प्रदेश में रोशन होता रहा। कार्यक्रम में निर्यातकों कमल कौशल वार्ष्णेय, उवैस आलम, सुहेल परवेज, अरविंद अरोड़ा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा कारोबारी फूलप्रकाश वार्ष्णेय, ताहिर सलामी, उदित मोहन सांख्यधर, नीरज अग्रवाल, संजय गुप्ता पोली, मुशीर खां तरीन, मोहम्मद हारून, विकास वार्ष्णेय, नीरज वार्ष्णेय, राजेश दीक्षित को भी सम्मानित किया गया।
लखनऊ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा
संभल। जनपद स्तरीय निवेश कुंभ के आरंभ से पूर्व उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सीधा प्रसारण देखा गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा बड़े कारोबारियों ने विचार रखे। एमजीएम कॉलेज में मौजूद उद्यमियों, निर्यातकों, अधिकारियों और छात्र छात्राओं ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सीधा प्रसारण उत्साहपूर्वक देखा। वहीं एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र सिंह, डॉ. आबिद हुसैन, राहुल दीक्षित, एएसपी श्रीश चंद्र, एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी, एसडीएम विनय कुमार मिश्र, तहसीलदार मनोज कुमार सिंह व कॉलेज के शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
छात्र छात्राओं को खूब भाए हैंडीक्राफ्ट उत्पाद
कॉलेज में आयोजित निवेश कुंभ के दौरान हैंडीक्राफ्ट उत्पादों के कई स्टाल सजे रहे। जहां पहुंचे छात्र छात्राओं ने हैंडीक्राफ्ट उत्पादों को देखकर खूब सराहना की। कई छात्र छात्राओं ने तो स्टालों पर मौजूद कारीगरों से उत्पादों के बारे में जानकारी ली। पूछा कि उत्पाद किस तरह से तैयार होते हैं।
यह भी पढ़ें- संभल: चोरों ने किराने की दुकान पर बोला धावा, आठ लाख की नकदी उड़ाई
