Womens Premier League : भविष्य के सितारों का पता लगाएगी डब्ल्यूपीएल, मिताली राज का बयान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मिताली ने कहा, अगर आप प्राइम टाइम में या हफ्ते के अंतिम दिनों में मैच का प्रसारण नहीं करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि हम ज्यादा लोगों को इसकी ओर आकर्षित कर सकेंगे

नई दिल्ली। भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने कहा है कि विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का उद्घाटन सत्र देश में मौजूद महिला प्रतिभाओं को ढूंढने में मददगार साबित होगा। मिताली ने न्यूज9 के एक कार्यक्रम में कहा, "डब्ल्यूपीएल निश्चित रूप से भविष्य के सितारों का पता लगायेगा। यह हमारे देश में मौजूद प्रतिभा के पूल को बढ़ाने का काम करेगा। गौरतलब है कि डब्ल्यूपीएल के पहले सत्र का आयोजन चार मार्च से होना है, जबकि खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को होगी। मिताली ने कहा कि अगर आयोजक इस टूर्नामेंट को लोकप्रिय बनाना चाहते हैं तो उन्हें इसके प्रसारण के समय पर ध्यान देना होगा। 

मिताली ने कहा, "अगर आप प्राइम टाइम में या हफ्ते के अंतिम दिनों में मैच का प्रसारण नहीं करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि हम ज्यादा लोगों को इसकी ओर आकर्षित कर सकेंगे।" पूर्व कप्तान का मानना है कि पिछले कुछ सालों में महिला क्रिकेट भारत में लोकप्रिय हुआ है, जिसका मुख्य कारण भारतीय टीम की सफलता है।

उन्होंने कहा, बीसीसीआई अब वेतन समानता क्यों कर पा रहा है? क्योंकि लंबे समय से (महिला) टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने धीरे-धीरे इसका विपणन शुरू कर दिया है क्योंकि टीम परिणाम दे रही है। इसने लोगों को आने और मैच देखने या शायद उसे किसी भी प्लेटफॉर्म या टीवी पर देखने के लिये प्रेरित किया है। इस तरह आपको डिजिटल अधिकार भी मिल गये। अन्य संघों को भी ऐसा करने की जरूरत है। पिछले साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाली मिताली को अडानी समूह की गुजरात जायंट्स फ्रेंचाइजी ने बतौर मेंटर टीम में शामिल किया है।

 मिताली ने इससे पहले टूर्नामेंट में खेलने की मंशा भी जाहिर की थी, हालांकि इस समय वह अपने आपको एक प्रशासक के रूप में भी देख सकती हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह एक सफल क्रिकेट करियर के बाद एक प्रशासक की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, मिताली ने कहा, "हां। अगर मैं जमीनी स्तर के लिये संरचना तैयार करने या महिला क्रिकेट के लिये एक वार्षिक कैलेंडर (बनाने) के लिये प्रशासन में किसी भी भूमिका का हिस्सा बन सकती हूं…या जब भी महिला क्रिकेटरों को कुछ बात करने की आवश्यकता महसूस होती है, तो हमेशा (तैयार हूं)।

ये भी पढ़ें :  Women's T20 world cup : पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में स्मृति मंधाना का खेलना तय नहीं 

 

संबंधित समाचार