हरदोई: परिषदीय विद्यालय में कंप्यूटर लैब का बीएसए ने किया शुभारंभ
विद्यालय परिवार से संवाद कर कार्यप्रणाली को परखा
हरदोई, अमृत विचार। अभी तक शहरों में कम्प्यूटर लैब देखे जाते थे। लेकिन परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले गांव के बच्चे कम्प्यूटर सीखेंगे। बीएसए डा.विनीता ने शुक्रवार को बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गदाईपुर मे कंप्यूटर लैब का शुभारंभ किया। परिषदीय स्कूलों में ज़िले की यह दूसरी कम्प्यूटर लैब है। गदाईपुर का स्कूल और वहां का शैक्षिक वातावरण को देख कर बीएसए गद-गद हो गई।
उन्होंने स्कूल में हो रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य के लिए वहां के स्टाफ की काफी सराहना की। उन्होने बनाये गए स्मार्ट क्लास और लर्निंग कार्नर को पास से देखा। निपुण लक्ष्य की प्रगति का बारे में जानकारी ली। बीएसए ने स्कूल के परिवार से सीधा संवाद कर उनकी कार्यप्रणाली के बारे में सवाल-जवाब किए। प्रधानाध्यापक नंद किशोर पाल ने अपने प्रयासों से कम्प्यूटर लैब को स्थापित कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की बात कही। श्री पाल ने बीएसए को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। बताते चलें कि बावन ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय गदाईपुर किसी भी मायने मे किसी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं है। वहां शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालय का परिवेश देखते ही बनता है।
प्रधानाध्यापक ने वहां की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं और बच्चों के बैठने के लिए बेंच के अलावा इन्वेर्टर, प्रिन्टर और लैपटॉप जैसी सुविधाएं भी दी है। कम्प्यूटर लैब के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान वीरेश सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष के साथ एआरपी गिरिजा शंकर सिंह 'जीएस सिंह' निरुपमा सिंह,उदय शंकर मिश्र, विद्यानिधि मिश्र,अमित शुक्ल,अरुण बाजपेई, श्यामजी गुप्ता,आभा वर्मा, आलोक कुमार,सुधा हलवाई, प्रीति दुबे,सर्वेन्द्र सिंह,अरविंद तिवारी, शारदा देवी,विमला सिंह व अंशुल मिश्र के अलावा विद्यालय परिवार और गांव के लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -हरदोई: दो युवकों पर किशोरी को भगा ले जाने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला
