हल्द्वानी: कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को कुमाऊंनी सिखाएगी हंसूली और धागुली

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अब अंग्रेजी के साथ-साथ कुमाऊंनी भाषा को भी महत्व दिया जाएगा। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा उठाए गए कदम के तहत अब हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चे कुमाऊंनी  सीखेंगे। विद्यार्थी पाजेब, हंसूली, धागुली, इत्यादि नामक किताबों का अध्ययन करेंगे। पहले चरण में हल्द्वानी, कोटबाग एवं रामनगर के स्कूलों में किताबें विस्तारित की जाएगी। 

नगरीकरण और पलायन की वजह से लोग अपनी संस्कृति और भाषा भूलते जा रहें हैं इसलिए जिलाधिकारी द्वारा ये पहल की गई है और बच्चों को राज्य भाषा  से अवगत कराने और उसका ज्ञान दिलाने के लिए कुमाऊंनी भाषा को पाठ्यक्रम मे जोड़ा गया है। सीईओ केएस रावत का कहना है कि कुमाऊंनी भाषा की किताबें छाप कर आ गई हैं और कुमाऊं के हल्द्वानी, रामनगर और कोटबाग से इनका विस्तारण शुरू किया जाएगा।    

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: युवा आक्रोश - भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर धामी की हामी क्यों नहीं...

 


    

  

संबंधित समाचार