बरेली : एसएससी का पेपर सॉल्व कराने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
बरेली, अमृत विचार। बारादरी पुलिस ने बीसलपुर निवासी नाजिम की शिकायत पर बिहार के एक युवक को गिरफ्तार किया है। नाजिम ने बताया कि उसका एसएससी का मुरादाबाद में पेपर था। नाजिम ने पेपर सॉल्व कराने के लिए बिहार के पटना निवासी एक व्यक्ति को एक लाख रुपए दिए थे, लेकिन पेपर सॉल्व करने आये युवक और पटना निवासी मुख्य आरोपी के बीच पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया, जिससे वह बिना पेपर दिए भाग गया, जबकि उसका साथी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी और नाजिम से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें : बरेली: जहरखुरान ने दो महिलाओं को बनाया शिकार, नशीली चाय पिलाकर ईको कार चालक हो गया फरार
