बरेली: छात्राओं ने निकाली स्वच्छता रैली
बरेली, अमृत विचार : रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय में एनएसएस की छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत महाविद्यालय में साफ-सफाई के साथ छात्राओं ने जगतपुर बस्ती में जागरुकता रैली निकाली।
इतिहास विभाग के प्रभारी डॉ. दिनेश सिंह ने पर्यावरण सरंक्षण के अंतर्गत हरित साम्राज्यवाद शीर्षक के अंतर्गत एक व्याख्यान दिया। डॉ. अनु महाजन ने छात्राओं को एनएसएस के सिद्धांतों और कर्तव्यों की जानकारी दी। शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास वर्मा पटेल ने किया।
ये भी पढ़ें - बरेली: अल्ट्रासाउंड सेंटर वाले हो जाएं सावधान, अब महीने भर चलेगा छापों का अभियान
