सुलतानपुर: पिता-पुत्र ने दलित को लाठी-डंडों से पीटा, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लंभुआ, सुलतानपुर। पिता पुत्र ने खेत में दलित युवक की तैयार आलू की फसल को पानी भर कर डुबो दिया। दलित युवक ने जब इसका विरोध किया तो दबंग पिता पुत्र ने युवक को जमकर पीटा तथा गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना में युवक के शरीर में गंभीर चोटें आ गई, जिसका पुलिस ने मेडिकल कराकर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के धनेछ निवासी मनीष कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह दिन में अपने खेतों को देखने गया था। खेत में आलू की फसल पककर तैयार है। उसी फसल को गांव के ही अनुज सिंह तथा उनके पिता जयप्रकाश सिंह पानी भर कर डुबो दिए। 

आरोप है कि जब युवक ने विरोध किया तो गाली-गुप्ता देते हुए लाठी-डंडे से पिटाई कर दिए। जिसके कारण युवक के शरीर में काफी गंभीर चोट आ गई। कोतवाली प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि घायल युवक की तहरीर पर अस्पताल में उसका मेडिकल कराया गया और आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: AAP ने प्रदर्शन कर सीएम से मांगा न्याय, बकाया बिल वसूली के दौरान महिला की मौत का मामला

संबंधित समाचार