लखनऊ: एसटीएफ ने तीन लोगों को 16.5 किलोग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने तीन लोगों को करीब 80 लाख रुपये मूल्य की 16.5 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एसटीएफ ने एक बयान में बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम द्वार पर अमित, शिवम कश्यप और सूरज कुमार को 16.5 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 80 लाख रुपये मूल्य है । बयान के मुताबिक पूछताछ के दौरान इन तीनों ने एसटीएफ को बताया कि उन्होंने नेपाल से यह मादक पदार्थ खरीदे था और उन्हें इसे रामवीर नामक एक व्यक्ति को देना था जो इसे आगे बेचता था। एसटीएफ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : महराजगंज: सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

संबंधित समाचार