बहराइच: सीएचसी अधीक्षक को हटाने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन, बोले- करते हैं अभद्र व्यवहार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। सभी ने डीएम को ज्ञापन देकर सीएचसी मुस्तफाबाद के अधीक्षक को हटाए जाने के लिए ज्ञापन दिया। किसानों का कहना है कि अस्पताल जाने वाले लोगों से अधीक्षक अभद्रता करते हैं।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष मोहन लाल की अगुवाई में किसान बुधवार को किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे। किसानों ने जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र को ज्ञापन दिया। डीएम को दिए गए ज्ञापन में सभी का कहना है कि जरवल विकास खंड के मुस्तफाबाद सीएचसी में डॉक्टर निखिल सिंह वर्मा की तैनाती सात वर्षों से है। 

जबकि पांच वर्ष से प्रभारी चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात हैं। इनके द्वारा आम लोगों के साथ किसान संघ के पदाधिकारियों से अभद्रता की जाती है। ऐसे में मामले की जांच कराकर इनको अधीक्षक पद से हटाया जाय। इसके बादसभी ने सीएमओ को जाकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों मे काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-भदोही में बोले ब्रजेश पाठक- यह सर्वविदित है कि लखनऊ पहले ‘लक्ष्मण नगरी’ थी

संबंधित समाचार