मंत्री दयाशंकर सिंह ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- हम सैफई महोत्सव नहीं बल्कि इंवेस्टर्स समिट करते हैं
बलिया। रोडवेज बसों का किराया बढ़ाने संबंधी समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुये उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार इंवेस्टर्स समिट के जरिये उत्तर प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है, न कि पूर्ववर्ती सरकार की तरह सैफई महोत्सव में कलाकारों को बुलाकर हजारों करोड़ रूपये खर्च कर रही है।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार जो भी कार्यक्रम कर रही है, वह उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कर रही है, न कि सैफाई महोत्सव में बड़े - बड़े कलाकारों को बुलाकर हजारों करोड़ रुपए खर्च कर रही है। बलिया में पहली बार बाहर से आए इतने उद्यमियों ने हजारों करोड़ की लागत से बड़े उद्योग लगाने का प्रस्ताव दिया हैं। जिला प्रशासन ने इस समिट में हजारों करोड़ का एमओयू किया है। आज का यह इन्वेस्टर मीट बहुत सार्थक है।
बलिया ने बड़े उद्योग के लगाने से बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। बलिया अब प्रगति की राह पर चल पड़ा है। परिवहन राज्य मंत्री सिंह सपा अध्यक्ष के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें उन्होने कहा था कि बस का किराया 24 फीसदी बढ़ाकर क्या उप्र की भाजपा सरकार इंवेस्टमेंट समिट का खर्चा जनता की जेब से निकालना चाहती है क्योंकि उन्हें मालूम है, न अब तक पिछला निवेश आया है और न अगला आएगा।
अमीरों की पोषक भाजपा ने महंगाई को ग़रीब व आम जनता की नियति बना दिया है। भाजपा के हटने से ही महंगाई हटेगी। इस बीच बलिया पहुंचे 61 उद्यमियों ने लगभग दो हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा जार्डन से आए कारोबारी रज्जाक शुकुर अल-ईबादी ने 120 करोड़ रूपये की मेडिकल फैक्ट्री लगाने के संकेत दिए।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने इन्वेस्टर समिट को सम्बोधित करते हुए कहा कि बलिया में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। उसके लिए यहां पर्याप्त भूमि और सुरक्षित माहौल है। हमारा प्रयास होगा कि यहां के चीनी मिल को फिर से शुरू किया जाए और गन्ने से एथेनॉल बनाया जाए।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : मिस्ड कॉल पर डाकिये सुकन्या खाता खोलने पहुंच रहे घर
