सुलतानपुर: हिस्ट्रीशीटर के भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भदैंया, सुलतानपुर। लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के शहर से सटे घासीपुर के पास स्थित एक ढाबा पर पुरानी रंजिश में हिस्ट्रीशीटर अपराधी के भाइयों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। इसमें एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल है। उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया है। मंगलवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे घासीपुर गांव के निकट चचेरे भाई कार की मरम्मत कराने आए थे। दोनों बगल ही प्रधान ढाबे पर चाय पीने जा रहे थे, तभी दो बाइकों से करीब आधा दर्जन बेखौफ बदमाश असलहा लेकर पहुंचे। सीढ़ी पर चढ़ रहे युवकों पर असलहाधारी बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

सीढ़ी पर ही सिर में गोली लगने से गौरव सिंह पुत्र करमराज सिंह निवासी धरसौली कोतवाली जयसिंहपुर की मौके पर मौत हो गयी है। जबकि दूसरा चचेरा भाई आदित्य सिंह उर्फ राणा पुत्र रामकरन सिंह तीन गोलियां लगने से जिंदगी की जंग अस्पताल में लड़ रहा है। उसे गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी एसओ अनिरूद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है। 

एसपी पहंचे मौके पर, पांच टीमें गठित 
गोलीकांड की सूचना मिलते ही एसपी सोमेन बर्मा समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि प्रधान ढाबा पर मृतक गौरव अपने पांच साथियों के साथ गाड़ी ठीक करवाने के लिए गया था। उसी समय अभियुक्तगण भी वहां पर पहुंचे। ये लोग एक-दूसरे से पूर्व से परिचित है और आपसी रंजिश की वजह से इनके बीच कहासुनी और झगड़ा हुआ, जिसमें अभियुक्त पक्ष के गोली चलाने से पीड़ित गौरव की मृत्यु और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

घायल को अग्रिम उपचार हेतु ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि पीड़ित पक्ष एवं अभियुक्त पक्ष के कुछ लोगों का पूर्व से अपराधिक इतिहास है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित कर दी गयी हैं। आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

कोतवाली देहात में बढ़े अपराध 
कोतवाली देहात थाने में अपराध बढ़ गए हैं। बदमाश चोरी, दुराचार व हत्या जैसे बडे़ अपराध हो रहे हैं। पांच दिन पहले देहात पुलिस पाक्सो कोर्ट से लताड़ने के बाद अपराधी पर दुराचार व पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा है। वहीं सोमवार की देर शाम गोमती नदी में हत्या कर फेंका गया शव मिला तो मुकदमा दर्ज किया गया।

इसी रात चोरों ने अहिमाने मे ज्वैलरी की दुकान पर दस लाख की चोरी लॉकर काटकर कर दी। फिर, मंगलवार को ही बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से भून दिया और दूसरे को गोली मारकर घायल कर दिया। कोतवाली देहात में बदमाश खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। 

यह भी पढ़े:-Video: बाराबंकी के सैलानी माता मेले में दो युवतियों के बीच हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार