काशीपुर: कांवड़ यात्रा को लेकर निर्धारित किया गया रूट

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

काशीपुर, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। तैयारियों को लेकर जिला, नगर निगम व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ एसपी सिटी कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों का रूट निर्धारण, यातायात व्यवस्था व सुविधाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही मौके पर जाकर निर्धारित रूट का निरीक्षण भी किया गया।07ksp02p

मंगलवार को एसपी सिटी कार्यालय में कांवड़ यात्रा को लेकर जिला, नगर निगम, विद्युत व पुलिस अधिकारियों के मध्य बैठक हुई। बैठक में आरओबी के निर्माण के चलते बाजपुर रोड के बंद होने पर कांवड़ियों के रूट निर्धारण व यातायात व्यवस्था को बनाए रखने पर चर्चा की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि 12 फरवरी के उपरांत नगर में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िये मुल्तानी मोड़ से रतन सिनेमा मार्ग होते हुए एमपी चौक आएंगे।

जिसके बाद उन्हें रामलीला मैदान के गेट से अंदर होते हुए ज्ञानार्थी मीडिया चौराहे से पटेल नगर होते हुए द्रोण सागर मार्ग से मोटेश्वर महादेव को भेजा जाएगा। वही निर्धारित रूट पर लाइट, पेयजल व सफाई व्यवस्था संबंधित विभागों द्वारा की जाएगी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से रूट पर पुलिस बल भी तैनात रहेगा। बैठक में उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कुंडा थाना इंचार्ज दिनेश फर्त्यालय, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसएसआई अनिल जोशी व एसआई विनय मित्तल, अमरीश अग्रवाल, एसएनए यशवीर सिंह राठी, विद्युत विभाग के सुबोध नेगी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:  हल्द्वानी: हवलदार गोविंद दसौनी को मिला गैलेंट्री अवार्ड

संबंधित समाचार