एस्सार समूह: दो लाख करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के बाद अब वृद्धि के नए दौर पर नजर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बेंगलुरु। करीब दो लाख करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के बाद एस्सार समूह अब हाइड्रोकार्बन परियोजनाओं, एलएनजी आयात सुविधा के निर्माण और खुदरा शृंखला कारोबार के अलावा इस्पात संयंत्र में निवेश के जरिये वृद्धि के अगले दौर में कदम रखना चाहता है।

ये भी पढ़ें - ODOP के तहत कारीगरों का पैकेजिंग कौशल बढ़ाने को डिजाइन संस्थान के साथ काम कर रहा है DPIIT

एस्सार कैपिटल लिमिटेड के निदेशक प्रशांत रुइया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल ऊर्जा, धातु एवं खनन, ढांचागत क्षेत्र, सेवा एवं प्रौद्योगिकी में एस्सार का कारोबार है और उसकी भावी योजनाएं इसके इर्दगिर्द ही टिकी हुई हैं। यहां ‘भारत ऊर्जा सप्ताह’ में भाग लेने आए रुइया ने कहा कि कंपनी ओडिशा और सऊदी अरब में इस्पात संयंत्र लगाने के अलावा गुजरात के हजीरा में एक एलएनजी टर्मिनल बनाने की योजना बना रही है।

इसके अलावा एस्सार समूह भारत में एक ग्रीन अमोनिया संयंत्र लगाने की संभावनाएं तलाशने के साथ ब्रिटेन में एक ब्लू हाइड्रोजन संयंत्र भी लगा रहा है। रुइया ने कहा कि समूह ने पिछले तीन साल में दो लाख करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है जो सबसे बड़े कर्ज पुनर्भुगतान में से एक है।

उन्होंने कहा कि कर्ज बोझ से मुक्त होने के बाद अब समूह की नजर वृद्धि के अगले दौर पर टिकी है। एस्सार समूह के पास 15 अरब डॉलर का राजस्व आधार है और उसकी एबिटा (कर-पूर्व आय) भी एक अरब डॉलर है। नए कारोबार के जुड़ने से इसमें और वृद्धि होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - Jio True 5G 10 और शहरों में हुआ लॉन्च, लिस्ट में देखें अपने शहर का नाम

संबंधित समाचार