अयोध्या : पोस्टर रचना और लेखन प्रतिस्पर्धा में दिखा हुनर 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,अयोध्या। इंटेक के एचईसीएस डिवीजन की ओर से जेबी अकादमी में खाना खजाना प्रतियोगिता के अंतर्गत अखिल भारतीय पोस्टर रचना व अनुच्छेद लेखन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता डॉ. मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि कैसे हम पारंपरिक खाद्य को अपनाकर आधुनिक खानपान के दुष्प्रभावों से बच सकते हैं।

जेबी अकादमी, आर्मी पब्लिक स्कूल, भवदीय पब्लिक स्कूल, यश विद्या मंदिर, उदया पब्लिक, तक्षशिला अकादमी, अवध इंटरनेशनल, अयोध्या अकादमी, केटी पब्लिक तथा इनोवेटिव माइंडस के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। संचालन डॉ. दिव्या शुक्ला के मार्गदर्शन में छात्रा दिव्यांशी व रिम्मी ने किया। इंटेक अयोध्या की सह संयोजक अनुजा श्रीवास्तव व हेरिटेज क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : गौतम बुद्ध नगर : सफाई के दौरान इमारत से गिरा मजदूर, मौत

संबंधित समाचार