PCS Mains Exam पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने खड़े किए सवाल, कहा- की जा रही लाभ पहुंचाने की कोशिश 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड सरकार और राज्य लोक सेवा आयोग पर पीसीएस मुख्य परीक्षा को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सवाल खड़े किए हैं। करन माहरा ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि परीक्षा को लेकर शंकाएं होने के बावजूद जल्दबाजी में इसे कराया जा रहा है।

इस परीक्षा के पाठ्यक्रम तय करने से लेकर विभिन्न स्तर पर गिरफ्तार किए गए अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के हस्ताक्षर हैं। बगैर जांच के परीक्षा आयोजित कर किन व्यक्तियों को लाभ पहुचाने की कोशिश की जा रही है, सरकार को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

साथ ही, उन्होंने खनन विभाग के निदेशक पर करीबी व्यक्ति को नियम विरुद्ध स्टोन क्रशर स्वीकृत कराने का आरोप भी लगाया है।

यह भी पढ़ें- देहरादूनः डीजीपी के नाम पर हड़प लिए दस लाख रुपये, एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

संबंधित समाचार