Sidharth-Kiara Wedding : सिद्धार्थ कियारा की शादी की रस्में हुईं शुरू, सामने आईं बारात की तस्वीर!
नई दिल्ली। मंडप सज चुका है...कियारा के हाथों में मेहंदी भी लग चुकी है। अब बस हर किसी को उस पल का इंतजार है, जब बॉलीवुड के लव बर्ड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शाही अंदाज में सात फेरे लेकर दुल्हन-दूल्हा बनेंगे। सिद्धार्थ-कियारा की रॉयल वेडिंग के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा की शादी का मुहुर्त 4 बजे का निकला है।
Delhi Band Baaja Arrived at #SidKiara Wedding ❣️
— Photofit Buzz (@PhotofitM) February 7, 2023
.
.
.#SidharthMalhotrawedding #SidharthKiaraWedding #SidKiaraKiShaadi #kiaraadvaniwedding pic.twitter.com/xWMQYL0sdi
Official : #KiaraAdvani Wedding Video.. Stunning Bride 🥰#SidharthMalhotra #SidharthKiaraWedding #KiaraSidharthwedding pic.twitter.com/xIxi8LCtjB
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) February 7, 2023
बारात की तैयारियां शुरू
सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और जल्द ही वह बारात लेकर अपनी दुल्हनिया कियारा को लेने निकलेंगे।
https://www.instagram.com/p/CoWnjluoFYQ/
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के विवाह स्थल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें जैसलमेर (राजस्थान) का सूर्यगढ़ होटल लाल रंग की लाइटों से जगमगाता दिख रहा है। सिद्धार्थ-कियारा मंगलवार को इसी होटल में शादी करेंगे। करण जौहर, शाहिद कपूर, जूही चावला और ईशा अंबानी समेत कई हस्तियां शादी में शामिल होने जैसलमेर पहुंची हैं।
ये भी पढ़ें : Rajasthani Bahubali को मिला बेस्ट रीजनल फिल्म अवॉर्ड, जानिए क्या है Movie की खासियत
