Aaron Finch Retirement '2024 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाऊंगा...', एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान फिंच बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलना जारी रखेंगे

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। फिंच ने पिछले साल सितंबर में वनडे से संन्यास लिया था।इस समय ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने जा रही है। उससे ठीक पहले फिंच के संन्यास ने सभी को हैरान कर दिया है। T20I क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान फिंच बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलना जारी रखेंगे।

 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ट्वीट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया ,हमारे विश्व कप विजेता और सबसे लंबे समय तक टी20 कप्तान रहने वाले आरोन फिंच ने खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है। अपने योगदान के लिये धन्यवाद आरोन फिंच। फिंच का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना तय माना जा रहा था। उन्होंने पिछले साल वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया और आखिरी टेस्ट भी 2018 में खेला था। उनकी कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर टी20 विश्व कप 2021 जीता था। पिछले साल हालांकि अपनी सरजमीं पर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलियाई टीम नहीं पहुंच सकी। फिंच ने आखिरी टी20 मैच भी उसी टूर्नामेंट में खेला जब ऑस्ट्रेलिया की आयरलैंड पर 42 रन से जीत में उन्होंने 63 रन बनाये थे। 

'2024 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाऊंगा... '
संन्यास को लेकर जारी किए बयान में एरोन फिंच ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं 2024 का टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाऊंगा। ऐसे में ये रिटायरमेंट लेने का सही समय है जिससे टीम अपनी आगे की रणनीति पर काम कर सके। इसलिए अभी रिटायरमेंट लेने का सही समय है। मुझे मैनेजमेंट को अगले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के निर्माण और नए कप्तान को सेट होने के लिए समय देना चाहिए। 12 साल तक कप्तानी करके और दुनिया के बेस्ट प्लेयर्स के साथ खेल कर बहुत अच्छा लगा।  मैं अपने परिवार, पत्नी, टीम, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने पूरे करियर के दौरान सपोर्ट किया। उन फैंस को भी दिल से शुक्रिया जिन्होंने लगातार अपना सपोर्ट रखा। 

वनडे विश्व कप के दौरान कमेंट्री करेंगे फिंच 
फिंच ने कहा, आप टीम की कामयाबी के लिए ही खेलते हैं। टी20 विश्व कप जीतना और अपनी धरती पर वनडे विश्व कप हासिल करना मेरे कैरियर की सबसे सुनहरी यादें हैं । बारह साल तक आस्ट्रेलिया के लिए खेलना और महानतम खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना फख्र की बात है। उन्होंने कहा कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि मैं ब्रिटेन में द हंड्रेड खेल सकूंगा। वह आईपीएल और भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के दौरान कमेंट्री भी करेंगे। 

फिंच का क्रिकेट करियर
फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच टेस्ट में 278 रन, 146 वनडे में 5406 रन बनाये और 103 टी20 खेलकर 3120 रन बनाये जिसमें दो शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। जनवरी 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से उन्होंने सभी प्रारूपों में 8804 रन बनाये हैं जिसमें 17 वनडे शतक और दो टी20 शतक शामिल हैं। उन्होंने रिकॉर्ड 76 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की। टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी उनके नाम है जब 2018 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 76 गेंद में 172 रन बनाये थे । फिंच आईसीसी वनडे विश्व कप 2015 जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम में भी थे। 

ये भी पढ़ें :  Asia Cup 2023 : पाकिस्तान नहीं आना तो भाड़ में जाए भारत, BCCI के रुख पर भड़के जावेद मियांदाद 

संबंधित समाचार