हरदोई में नहीं थम रहीं टप्पेबाजी की घटनाएं, बुजुर्ग के बाद अब महिला बनी निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। इन दिनों शहर में टप्पेबाज़ी पर टप्पेबाज़ी होती चली जा रहीं हैं।शनिवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ हुई 40 हज़ार की टप्पेबाज़ी का पुलिस अभी तक कोई पता नहीं लगा सकी कि सोमवार को फिर एक महिला की पर्स से टप्पेबाज़ों ने हज़ारों रुपये के ज़ेवर व नगदी गायब कर दी। 

मिली जानकारी के अनुसार नगर में यज्ञसैनी हलवाई समाज का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सोमवार को आरआर कालेज में आयोजित किया जा रहा था। इस कार्यक्रम में भाग लेने लखनऊ की मायावती गुप्ता भी आई थीं। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब वह मल्लावां अपनी बेटी के यहां जाने के लिए रोड़वेज बस स्टैंड पर पहुंची,तभी उन्होंने बस में अपनी पर्स की चैन खुली देखी। जब उन्होंने पर्स में देखा,तो उसके पैरों तले से ज़मीन खिसक गई। उनकी पर्स में रखी सोने की चैन,अंगूठी व नगदी गायब मिली। इस पर महिला ने शोर शराबा करते हुए पुलिस को सूचना दी।जिस पर जेल चौकी इंचार्ज मुकुल दुबे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बस में मौजूद यात्रियों की तलाशी ली, साथ ही आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। लेकिन कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने दी गई तहरीर पर टप्पेबाज़ों की तलाश शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें -हरदोई के दो शिक्षकों को मिला Eduleaders UP सम्मान, शिक्षा को लेकर किया बेहतरीन काम

संबंधित समाचार