लखीमपुर-खीरी: सात जोन और 13 सेक्टरों में विभाजित किए गए 141 परीक्षा केन्द्र

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। 16 फरवरी से आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर जिले के 141 परीक्षा केन्द्रों को सात जोन और 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। साथ ही 141 मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षाएं सम्पन्न कराई जाएगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां यु़द्धस्तर पर की जा रही है। सोमवार को भी राजकीय विद्यालयों के अध्यापकों के साथ बैठक करते हुए उन्हें दिशा निर्देश दिए गए। 

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: पलिया में प्लाई एंड पेंट्स के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

डीआईओएस महेन्द्र प्रताप सिंह ने बैठक में आये हुए अध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाये। सीसीटीवी कैमरा 24 घंटे एक्टिव रखा जाए। इसकी निगरानी कंट्रोल रूम से लगातार की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा केन्द्र पर आने वाले बच्चों की जामा तलाशी के बाद ही उन्हें केन्द्र पर इंट्री दी जाए। नकल करते हुए यदि कोई बच्चा पकड़ा जाएगा तो परीक्षार्थी के अलावा केन्द्र प्रभारी और कक्ष निरीक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में भवन निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई।

बता दें कि इस बार जिले में बनाये गये 141 परीक्षा केन्द्रों को सात जोन और 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सात जोन की निगरानी के लिए एसडीएम की तैनाती की गयी है। वहीं 13 सेक्टरों का जिम्मा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिया गया है। इसके अलावा 141 केन्द्रों पर 141 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: Facebook पर इस्लाम धर्म पर टिप्पणी से लोगों में आक्रोश, थाने का किया घेराव...आरोपी गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार