खटीमाः वन रैंक-वन पेंशन 'ओरआरओपी टू' में संशोधन की मांग मुखर

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

20 फरवरी तक संशोधन न होने पर दिल्ली जंतर मंतर कूच होगा 

खटीमा, अमृत विचार। वन रैंक वन पेंशन ओआरओपी टू के संशोधन की मांग को लेकर पूर्व सैनिक संगठन मुखर हो गए हैं। सोमवार को पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी के नेतृत्व में पूर्व सैनिक तहसील परिसर में एकत्रित हुए। यहां वन रैंक वन पेंशन में संशोधन की मांग उठाई। 

संगठन अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी ने कहा कि 20 फरवरी तक कार्रवाई न होने पर जंतर मंतर दिल्ली कूच किया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट को सौंपा। जिसमें कहा है कि हाल में ही पारित 'वन रैंक-वन पेंशन' ओआरओपी टू में विसंगति होने के कारण जेसीओज़-ओआर उक्त लाभ से वंचित रह गए हैं, जिससे संपूर्ण देश के जेसीओज़, ओआर में रोष व्याप्त है। इससे केवल आफिसर्स रैंक लाभांवित हुआ है। इस बारे में सरकार द्वारा निर्धारित समिति के समक्ष वार्ता के लिए संपर्क किया गया, जिसमें केवल अधिकारी वर्ग आफिसर्स रैंक के ही सैनिक थे, उस बैठक में जेसीओज-ओआर से किसी भी प्रतिनिधि की प्रतिभागिता नहीं हुई।  

ज्ञापन में कहा है इस भिन्नता को दूर करने व जेसीओज़-ओआर एवं अधिकारी वर्ग दोनों के हित एवं समन्वय के लिए एक ऐसी कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें पूर्व सैनिक एसोसिएशन की ओर से भी प्रतिनिधि उक्त कमेटी में सम्मिलित हों, उसमें जेसीओज-ओआर की ओर से भी प्रतिनधित्व किया जाना श्रेयस्कर होगा और वन रैंक वन पेंशन ओआरओपी टू को संशोधन कर सभी रैंकर्स को एक समान लाभ मिल सके। पूर्व सैनिकों ने तत्काल विसंगति दूर कर संशोधन के लिए निर्देशित करने की मांग की है। 

इस दौरान सचिव सूबेदार होशियार सिंह बोरा, भूपेंद्र सिंह खोलिया, ठाकुर सिंह खाती, नरेंद्र सिंह, चंदू सिंह बोरा, सुरेंद्र सिंह जिमवाल, मनोहर सिंह ज्याला, एमडी अवस्थी, पीडी अवस्थी, प्रेम सिंह धामी, अमर सिंह,नायक नर सिंह, महेश चंद, हवलदार धन सिंह, नरेंद्र चंद, सूबेदार दत्त पांडेय, पदम सिंह धामी, टीएस धामी, प्रताप सिह, भूपाल सिंह, मोहन चंद्र, राम सिंह, पूरन सिंह, भूपेंद्र सिंह, नरेश कुंवर, मेजर शिव चंद आदि शामिल रहे।