सुलतानपुर : एलआईसी और एसबीआई के दफ्तर में कांग्रेसियों का हल्ला बोल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

 मित्रों को लाभ पहुंचाने में देश को बर्बाद कर रही है मोदी सरकारः जिलाध्यक्

अमृत विचार, सुलतानपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई एसबीआई व एलआईसी के खिलाफ जिले में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने सरकार विरोधी व अडानी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लाल डिग्गी चौराहा, डाकखाना चौराहा, कलेक्ट्रेट, विकास भवन के सामने से होते हुए एसबीआई बैंक के पास पहुंचकर धरने पर बैठ गए। 

यहां पर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सुपर मार्केट स्थित एलआईसी दफ्तर पहुंचे। जहां धरने पर बैठकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण अडानी ग्रुप ने देश को लूटा है। एलआईसी और एसबीआई को इन्वेस्टमेंट के नाम पर डुबोकर रख दिया है।

केंद्र की मोदी सरकार के अपने करीबी चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की नीति से पूरा देश, विशेषकर मध्यम वर्ग चिंतित है। मोदी सरकार ने अडाणी समूह में एसबीआई और एलआईसी जैसे सरकारी संस्थानों से बेहद जोखिम भरे लेन-देन और निवेश करवाए हैं। उन्होंने इन संस्थानों को डुबोकर रख दिया।

प्रदेश प्रवक्ता राजेश तिवारी ने कहा कि अडाणी की वजह से एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारक और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रभाव पड़ा है। केंद्र की मोदी सरकार अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए देश के लोगों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डाल रही है। प्रदर्शन में कृष्ण कुमार मिश्र, फिरोज अहमद, रणजीत सिंह सलूजा, तेज बहादुर पाठक, राम कुमारी, मीनू यादव, पूनम कोरी, ओम प्रकाश दूबे, विनय तिवारी, एनएसयूआई अध्यक्ष मानस तिवारी, मोहित तिवारी आदि रहे। 

यहा भी पढ़ें : बहराइच : बर्ड मैन ऑफ बहराइच की उपाधि से नवाजे गए मिथिलेश

संबंधित समाचार