Adani Group Conspiracy : गौतम अडानी के समर्थन में उतरे Virender Sehwag, कहा- गोरों से इंडिया की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती 

Adani Group Conspiracy : गौतम अडानी के समर्थन में उतरे Virender Sehwag, कहा- गोरों से इंडिया की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती 

नई दिल्ली। उद्योगपति गौतम अडानी पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से भारतीय शेयर बाजार को बड़ा झटका लगा है। इस खुलासे के बाद गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर में काफी गिरावट आई है, जिसका असर बाजार पर पड़ा है। इस बीच गौतम अडानी को टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का समर्थन मिला है। सहवाग ने सोमवार को एक ट्वीट कर गौतम अडानी का समर्थन करते हुए हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी पर निशाना साधा है। सहवाग ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को एक 'विदेशी साजिश' करार दिया है।

वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके कहा, 'गोरों से इंडिया की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती। भारतीय बाजार को निशाना बनाना एक सोची समझी साजिश लगती है। कोशिश कितनी भी कर लें, लेकिन हमेशा की तरा भारत और मजबूत की निकलकर उभरेगा।' वीरेंद्र सहवाग का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। 

यूजर्स ने ऐसे दिया रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, भारत मजबूत ही है सर अडानी कमजोर हुआ है बस। एक अन्य यूजर ने लिखा,  सर आपकी बैटिंग में बड़ी धार है पर आप चमचे हो। एक अन्य यूजर ने गौतम अडानी की फोटो शेयर की और लिखा, हौसला मत टूटने देना इस महामानव का। एक यूजर ने लिखा, अपना सारा पैसा अडानी ग्रुप के शेयर में लगा के गोरों को जवाब दो भाई। 

ये भी पढ़ें :  आने वाले समय में कुछ ही क्रिकेट लीग बची रहेंगी, बाकी खत्म हो जाएंगी : सौरव गांगुली