अयोध्या: भुगतान की मांग को लेकर जमाकर्ताओं ने सहारा इंडिया के खिलाफ किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। सहारा इंडिया में पैसा जमा करने वाले लोगों ने संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले  भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को शहर के गांधी पार्क में प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि अविलंब जमा पैसे का भुगतान न किया गया तो वह 2024 में मतदान का बहिष्कार करेंगे। इसी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है। 

संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के अरविंद सिंह ने कहा कि बकाया पैसा भुगतान की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन किया है। जब तक जमा पैसे का भुगतान नहीं हो जाता तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। अनूप सिंह ने कहा कि लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई से पैसा जमा किया है और जमा पैसे के भुगतान के लिए संघर्ष कर रहे हैं, यह उचित नहीं है। 

उन्होंने कहा कि भुगतान की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जब तक पैसे का भुगतान नहीं हो जाता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर  रजनीश अवस्थी, राकेश कुमार गुप्ता, पारसनाथ भारती, नीतू कुमारी, विपिन कुमार शर्मा, राम बहाल विश्वकर्मा, नौशाद अली व दिलीप प्रजापति आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: कराटे प्रतियोगिता में प्रशांत को मिला स्वर्ण पदक

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर