सुरेंद्रनगर पहुंची Hillary Clinton, महिलाओं के लिए की पांच करोड़ डॉलर के ‘Global Climate Resilience Fund’ की घोषणा
कुडा (सुरेंद्रनगर)। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सोमवार को जलवायु परिवर्तन से लड़ने के वास्ते महिलाओं के लिए पांच करोड़ डॉलर के ‘ग्लोबल क्लाइमेट रिजिलीअन्स फंड’ की घोषणा की। उन्होंने गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के कुडा गांव के पास नमक के मैदान में काम करने वाले श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि कोष महिलाओं और समुदायों को जलवायु परिवर्तन से लड़ने और आजीविका के नए संसाधन व शिक्षा प्रदान करने में मदद करेगा।
क्लिंटन ने कहा, “आज मैं क्लिंटन ग्लोबल इनिशिएटिव, अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन, एसईडब्ल्यूए (दिवंगत कार्यकर्ता इला भट्ट द्वारा स्थापित सेल्फ इम्प्लॉएड वीमंस एसोसिएशन) और अन्य संगठनों के साथ महिलाओं के लिए पांच करोड़ डॉलर के ‘ग्लोबल क्लाइमेट रिजिलीअन्स फंड’ की घोषणा करती हूं।” उन्होंने कहा, “मुझे लगभग 30 वर्षों तक इलाबेन और एसईडब्ल्यूए के साथ काम करने का सौभाग्य मिला।
लेकिन हम अगले 50 वर्षों के बारे में सोच रहे हैं।” क्लिंटन ने एक मजूदर संघ के रूप में एसईडब्ल्यूए के 50 साल पूरे होने के अवसर पर अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में भाग लिया और इसकी संस्थापक और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता इला भट्ट को श्रद्धांजलि दी।
आयोजन के दौरान उन्होंने कहा था कि जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली गर्मी अनौपचारिक क्षेत्रों में महिला श्रमिकों के लिए एक अतिरिक्त चुनौती है और ‘ग्लोबल क्लाइमेट रिजिलीअन्स फंड’ इस चुनौती से निपटने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ें:- Earthquake In Turkey : तुर्की में भीषण भूकंप, कई इमारतें हुई जमींदोज, देखें ये डरावने Videos