कोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस ने बीजद के दो विधायकों के खिलाफ मामला किया दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

भुवनेश्वर। ओडिशा में पुलिस ने सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के दो विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने उड़ीसा उच्च न्यायालय द्वारा दोनों विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए अलग-अलग निर्देश जारी किए थे। पुलिस ने आनंदपुर विधायक भागीरथी सेठी के खिलाफ क्योंझर जिले की एक महिला जिला परिषद सदस्य के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में रविवार को मामला दर्ज किया। क्योंझर थाने के अधिकारी देवकी नायक ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढे़ं- हिमस्खलन की चपेट में आने से बीआरओ के दो मजदूरों की मौत, एक लापता

विधायक के खिलाफ दी गई शिकायत के अनुसार, विधायक ने 30 अगस्त, 2022 को आनंदपुर पंचायत समिति कार्यालय में हुई बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य असीमा मिश्रा के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला परिषद सदस्य ने आरोप लगाया है कि विधायक ने उनके साथ बदतमीजी की और उन्हें बैठक से बाहर जाने के लिए कहा। मिश्रा ने इस संबंध में आनंदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन विधायक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया। 

इसके बाद उन्होंने उड़ीसा उच्च न्यायालय का रुख किया और अदालत ने पिछले सप्ताह पुलिस को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। एक अन्य मामले में, पुलिस ने बीजद के तीर्थोल विधायक बिजय शंकर दास के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला दास की पूर्व प्रेमिका सोमालिका दास द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर दर्ज किया गया है। सोमालिका के अनुसार "उनके (विधायक के) कई महिलाओं से संबंध हैं... मैंने एक बार उन्हें ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने मुझे यह कहते हुए धमकी दी कि वह सत्ताधारी दल से हैं। मैंने अब फैसला किया है कि उनसे शादी नहीं करुंगी।

सोमालिका ने पुलिस को दिए अपने बयान में आरोप लगाया है कि विधायक ने शादी का झूठा वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसे दो बार गर्भपात कराना पड़ा। सोमालिका की शिकायत के आधार पर उड़ीसा उच्च न्यायालय ने पिछले हफ्ते जगतसिंहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक को विधायक दास के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था। हालांकि विधायक ने सोमालिका द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि ये शिकायतें राजनीति से प्रेरित और उन्हें बदनाम करने के लिए हैं। 

ये भी पढे़ं- कमलनाथ ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- एक भी किसान को नहीं मिली सब्सिडी

 

 

 

संबंधित समाचार