बरेली: देवी दर्शन के बहाने की  लाखों की ज्वैलरी और नकदी ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

 शहामतगंज में महिला के साथ हुई यह घटना, पीड़िता ने थाना बारादरी में दर्ज कराई रिपोर्ट

 बरेली, अमृत विचार : राह चलते कोई पता पूछे और धार्मिक बातों में उलझाए तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि पता पूछने के बहाने ठगी करने वाला गैंग शहर में सक्रिय हो गया है। यह गैंग महिलाओं को अपनी बातों में उलझाकर उनसे ज्वैलरी, नकदी व सामान लेकर फरार हो जाता है। भीड़-भाड़ वाले शहामतगंज में सेटेलाइट के पास रहने वाली महिला के साथ भी ऐसा हुआ है।

ये भी पढ़ें - बरेली: भाजपा से जुड़े मुसलमानों को सरकार गले लगाने को तैयार

ठगों ने उनसे करीब पौने चार लाख की कीमत की ज्वैलरी, नकदी व मोबाइल ठग लिया। महिला की शिकायत पर बारादरी पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर ठगों की तलाश कर रही है।सेटेलाइट के पास रहने वाली प्रमिला देवी ने बताया कि वह शनिवार को घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए बाजार जा रही थीं।

उन्हें शहामतगंज में एक शॉपिंग काॅम्प्लेक्स के पास दो अज्ञात व्यक्ति मिले। दोनों ने आंखों के अस्पताल के संबंध में जानकारी मांगी। इतने में तीसरा व्यक्ति वहां पहुंच गया। तीसरे युवक ने कहा कि वह मथुरा वृंदावन से आया है। उस पर माता रानी की विशेष कृपा है। प्रमिला ने बताया कि उसने बातों में फंसाते हुए कहा कि वह उन्हें माता रानी के साक्षात दर्शन करा देगा।

प्रमिला ने बताया कि वह उसकी बातों में आ गईं और इसके बाद उनके कहे अनुसार उन्होंने हाथों में पहनीं हुईं सोने की चार तोला वजनी चार चूड़ियां, डेढ़ तोले की सोने की चेन, 5 ग्राम का मंगलसूत्र, 12 हजार रुपये व मोबाइल फोन उन्हें दे दिया। इसके बाद तीसरे व्यक्ति ने कहा कि वह मुट्ठी बंदकर कुछ कदम आंखें बंद करके चलें। प्रमिला ने वैसा ही किया।

कुछ दूर चलने के बाद जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो तीनों गायब थे। वह चीखती रहीं, लेकिन कोई नहीं मिला। इसके बाद प्रमिला थाना बारादरी पहुंची और शिकायती पत्र देकर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों के तलाश के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: संकटमोचक हनुमान मंदिर में हुआ द्वितीय वार्षिकोत्सव का आयोजन

संबंधित समाचार