समस्तीपुर : छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष से की 50 लाख रुपए रंगदारी मांग

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के बंगरा निवासी एवं छात्र जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार से अपराधियों ने 50 लाख रूपये रंगदारी देने की मांग की है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि अपराधियों ने पत्र भेजकर छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत से 50 लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - मुशर्रफ एकमात्र पाकिस्तानी जनरल थे जिन्होंने ईमानदारी से की कश्मीर मुद्दे को सुलझाने की कोशिश : महबूबा

रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने जदयू नेता को जान मारने की धमकी दी है। इस सम्बंध मे जिले के बंगरा थाना मे मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर, जदयू के पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद ने पुलिस अधीक्षक से छात्र नेता की सुरक्षा एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

ये भी पढ़ें - परवेज मुशर्रफ का जन्म दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में हुआ, भारत यात्रा के दौरान किया गया था जन्म प्रमाणपत्र भेंट 

संबंधित समाचार